बुरांश" एक जंगली फूल.....इसके विशालकाय पेड़ को मैं गमले मै उगाने का प्रयास कर रहा हूँ , मै चाहता हूँ कि इसकी सुन्दरता और इसकी महक से कोई भी बंचित न रह जाय .......
मंगलवार, 28 दिसंबर 2010
नूतन वर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं
आने वाले तेरा स्वागत ,उसे विदा जो बीत गया l
हर्षित मन से करूं कामना , मंगलमय हो साल नया l l
वर्ष २०१० इतिहास के पन्नो में समां जाने को आतुर है और एक नये वर्ष का हम सभी को बेसब्री से इन्तेजार है , क्योंकि भविष्य हमें आश्वाशन तो देता है किन्तु आस्श्वत नहीं कर पाता है , अर्थात सिर्फ उम्मीद ही की जा सकती है , लेकिन जो पल अब हमारे अतीत का हिस्सा बनने जा रहे हैं यदि उन बीते हुए पलों का आकलन करें तो हम पाते हैं की जहां एक ओर हमने उन बीते हुए पलों में बहुत कुछ खोया है वही दूसरी ओर काफी कुछ पाया भी है , अर्थात जहां एक ओर नाकामयाबियों ने हमें हतोत्साहित किया है वही दूसरी ओर कामयाबियों ने भी हमारे कदम चूमे हैं , इस दौरान कई प्रियजनों से बिछड़ने का दुःख और कई नये रिश्ते-नातो में बंधने का अवसर भी हमें मिला है , सुख-दुःख, हानि-लाभ, हँसना-रोना , जीवन-मरण और उत्थान-पतन ये सभी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बनते हैं , ऐसा नहीं है की गिरने के बाद हम संभलने का प्रयास नहीं करते हैं , फिर भी कभी - कभी हम इतना टूट चुके होते हैं की जीवन एक बोझ लगने लगता है , बावजूद इसके भी हम उस बोझ को ढोने के लिए मजबूर हो जाते हैं , तब शायद कही-न-कही उम्मीद की कोई किरण हमें प्रेरित करती है की ! नहीं ! यहीं पर सब कुछ खत्म नहीं हो जाता है , इससे भी आगे " बहुत कुछ " है , और इसी " बहुत कुछ " की तलाश में हम एक बार पुन: निराशा के घोर तम से निकलकर आगे बढ़ना आरंभ कर देते हैं , और जब कभी पीछे मुडकर देखते हैं तो अतीत की वे तमाम घटनाएँ, तमाम दुःख-सुख बस खट्टी-मीठी यादों के रूप में हमारे मन-मष्तिस्क में एक चलचित्र की भांति घूमने लगते है , और हमें अहसास होता है की वास्तव में आज यदि हमारे पास अपना कुछ है तो वह है हमारा अपना अतीत , अतीत की चन्द सफलताओं ने ही हमें आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया , और अतीत की चन्द असफलताओं की बदौलत ही हमें अपनी गलतियों का अहसास होता है , यदि हम अपने अतीत को ध्यान में रखते हुवे वर्तमान को जियें और भविष्य का निर्माण करें तो निशंदेह जीवन कोई बोझ नहीं बल्कि प्रकृति की एक खुबसूरत नेमत होगी,
दुनियां के किसी भी कोने में किसी भी मनुष्य को उसका जीवन बोझ न लगे बल्कि उसे इस बात का अहसास हो की " जीवन ईश्वर (पृकृति ) द्वारा प्रद्त कुछेक अमूल्य उपहारों में से एक है " , इन्ही शुभ-कामनाओं के साथ सभी ब्लोगर्स, पाठकों एवं समस्त मानव जाति को नूतन वर्ष की ढेरों बधाइयाँ ,
"नूतन वर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाओं के साथ "
p_singh67@yahoo.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
.
जवाब देंहटाएंमैंने तो हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी बहुत कुछ सीखा समय के साथ। सुख दुःख तो साथ साथ ही चलते हैं। उनका क्या। नए साल की शुभकामनायें कबूल हैं तथा हमारी तरफ से भी आपको एवं आपके परिवार को ढेर सारी मंगल कामनाएं।
Wish you a wonderful year ahead.
Regards,
Divya
.
आने वाले तेरा स्वागत ,उसे विदा जो बीत गया l
जवाब देंहटाएंहर्षित मन से करूं कामना , मंगलमय हो साल नया l l
...बहुत सुन्दर प्रस्तुति
कुछ न कुछ नया अनुभव वर्षभर मिलता है ...
आपको भी नूतन वर्ष की बहुत बहुत हार्दिक शुभ-कामनाएं
हर किसी को बीता वर्ष सुख दुःख और कुछ अनुभव दे कर जाता है कामना करते हैं की आने वाला वर्ष हर किसी के लिए मंगलकरी हो|
जवाब देंहटाएंआप को साल २०११ की हार्दिक शुभ कामनाएँ|
बीते हुए को मुट्ठी में बांधने का प्रयास कर के कुछ भी हासिल होने वाला नहीं,...... आपका कथन सही है क्यों न हम आने वाले पल का स्वागत पूरे जोश, उल्लास और उत्साह से करें. ....... नववर्ष की अनेकानेक शुभकामनाओं के साथ-.........
जवाब देंहटाएंनिश्चित रूप से आपका प्रस्तुतीकरण बहुत थोडा हट कर है .....
जवाब देंहटाएंआदरणीय P S Bhakuni जी
जवाब देंहटाएंसादर प्रणाम
आपको नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ..ईश्वर करे आप इस वर्ष बहुत तरक्की करें आपकी हर इच्छा पूर्ण हो............शुभकामनाओं सहित .....केवल राम
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंkabhi samay mile to yahan //shiva12877.blogspot.com per bhe aayen.
@ shiva ji-
जवाब देंहटाएंआप मेरे ब्लॉग पर आए और अपनी बहुमूल्य प्रतिकिर्या व्यक्त की जिसके लिए मै ह्रदय से आपका आभार व्यक्त करता हूँ ,
आपको और आपके परिवार को मेरी और से नव वर्ष की बहुत शुभकामनाये ......
जवाब देंहटाएंनए साल की आपको सपरिवार ढेरो बधाईयाँ !!!!
जवाब देंहटाएंआपको सपरिवार नूतन वर्ष की अनंत मंगलकामनाएं !
जवाब देंहटाएं-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
आपको सपरिवार नववर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएं'सी.एम.ऑडियो क्विज़'
हर रविवार प्रातः 10 बजे
बढ़िया शब्द सामर्थ्य है ....
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें !